रमना : रमना पंचायत सचिवालय के समीप हनुमान मंदिर, छठ घाट,आर्घ स्थल व दिव्यांग महिला के खपरैल मकान को थाना भवन के चहारदीवारी से मुक्त रखने की ग्रामीमों के मांग के आलोक में प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार के पूर्वाह्न श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी के उपस्थित में पुलिस - पब्लिक की बैठक संपन्न हुई।
आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि सन 1994 से उक्त भूमि पर छठ पूजा संपन्न होते आ रहा है जहां करीब एक हजार अधिक व्रतियों के द्वारा छठ पूजा निर्बाध किया जाता रहा है। वहीं वर्षों से हनुमान मंदिर और एक दिव्यांग माॅ-बेटा का खपरैल मकान भी अवस्थित है, जिसे वर्तमान में बन रहे थाना भवन की चहारदीवारी से मुक्त रखा जाए।
उक्त भूमि ग्रामीणो के लोक आस्था से जुड़ा हुआ है।
ग्रामीणो के मांग के आलोक में सीओ संजीव कुमार भारती के हवाले से प्रमोद कुमार केशरी ने कहां कि उक्त भूमि सरकारी है और थाना भवन के साथ चहारदीवारी निर्माण कार्य के लिए पुलिस विभाग को उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीणो के मांग पर विचार करते हुए छठ घाट और दिव्यांग महिला के लिए अन्यत्र भूमि उपलब्ध कराया जाएगा। हलांकि पुलिस -पब्लिक की बैठक में किसी प्रकार का निर्णय नही लिया जा सका है। चहारदीवारी से मुक्त रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों के राजपाल, मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारीयों को भी निबंधित डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया है।
मौके पर थाना प्रभारी रणबिजय सिंह पीएसआई शिवलाल गुप्ता, विवेक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र राम, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, महेंद्र प्रजापति, प्रबोधन साह, रामप्रवेश प्रजापति, मनोहर वियार, चतुरगुण यादव, उमाशंकर यादव, प्रभा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।