भवनाथपुर : भवनाथपुर के अजीजी डेंटल केयर में निःशुल्क शिविर लगाकर 68 मरीजों का इलाज कर दवा दी गई। जबकि इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल के संचालक डॉ सफदर अली,डॉ आफताब आलम तथा महिला चिकित्सिका सबनम खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर संचालक सफदर आलम ने दांतों की सही तरीके से रख रखाव की जानकारी देते हुए कहा कि आपको अपनी दांतो की देखभाल खुद से करनी चाहिए, क्योंकि दांत से चबाने के बाद भोजन आपके पेट में पाचन क्रियाज में जाता है। इसलिए दांत का कितना महत्व है समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में दो बार सुबह और शाम में सोते वक्त ब्रश करना जरूरी है, साथ ही जब भी कोई चीज चबाएं पानी से कुल्ला अवश्य करें।
एक साल में एक बार दांतो की सफाई अवश्य कराना चाहिए। मसूड़े से खून आने पर डॉक्टर को दिखाकर स्किलिंग करावें, नहीं तो मर्ज बढ़ जाएगा, और बाद में दिक्कतें आनी लगेगी, दांत में सड़न होने पर दांत में कालापन आने लगता है, उसे हल्के नहीं लें और चिकित्सिक की परामर्श लें, क्योंकि सड़न दांत से होते हुए नस तक पहुंचने पर परेशानी बढ़ जाएगी और फिर रूट कैनाल ट्रीटमेंट कराकर मर्ज को ठीक करानी पड़ेगी। उन्होंने लोगों से बराबर अपने दांतों की देखभाल खुद से करते रहने की सलाह दी।
मौके पर अस्पताल के कर्मी ओमप्रकाश कुमार, मोहम्मद राजा आदि लोगों ने भी शिविर में सहयोग किये।