भवनाथपुर : बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के तत्वाधान में तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस चालु करने सहित चार सूत्री मांगो को लेकर के मजदूरों द्वारा सेल के प्रशासनिक भवन के समक्ष गत 10 फरवरी से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम के दौरान रविवार को 12 वें दिन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने धरना स्थल पर पहुंचकर मजदूरो से उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सेल के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर बिगत 11 माह से बंद पड़े तुलसीदामर खदान चालु कराने एवं मजदूरो की मांग को पूरा करवाने की आश्वासन के बाद मजदूरो ने अपना अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त कर दिया।

धरना स्थल के समीप मजदूरो को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि पलामू प्रमंडल का एकलौता आद्यौगिक संस्थान का तुलसीदामर डोलोमाइट खदान बंद होने में राज्य सरकार की कोई दोष नही बल्कि सेल प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है, कि आज खदान बंद पड़ा है, और मजदूरो सहित इस पर आश्रित हजारो परिवार रोजी रोटी के लिए तरस रहे हैं।
खदान खुलने में आ रही कुछ तकनीकी खामियों को दूर करने की बजाये सेल प्रबंधन पर्यावरण क्लिरियेन्स का रोना रो रही है। उन्होंने कहा कि यह समस्या जटिल तो है, लेकिन सेल प्रबंधन चाहे तो राज्य सरकार से वार्ता कर खदान खुलने की दिशा में आ रही अड़चनों को एक दो माह में दूर कर उक्त खदान को खोला जा सकता है, इसके लिए मैं स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 24 फरवरी को मिलकर तुलसीदामर डोलोमाइट खदान खुलवाने की पहल करूँगा। क्योंकि मैं जिस जिम्मेवारी को अपने कंधे पर लेता हूँ, उसे अंजाम तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य होता है। कहा कि भवनाथपुर मेरा दिल में बसता है, बचपन से ही मुझे इस जगह से लगाव है, आज आंदोलनरत मजदूरो की हित को देखते हुए तथा हजारो मजदूरो को रोजगार दिलाने हेतु सेल के उच्चाधिकारियों की उच्चस्तरीय कमिटी बनवाकर तथा खदान चालु करने हेतु कागजी प्रक्रिया को अविलंब पूर्ण कराकर यहाँ के आंदोलनरत मजदूरो की मांग को पूरा कराऊंगा।
सभा को इंटक के राष्ट्रीय सचिव कन्हैया चौबे, प्रदेश अध्यक्ष पांडेय प्रदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील चौबे, युवा जिलाध्यक्ष राजेश रजक मजदुर नेता, भिखारी राम, शंभु राम आदि ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी जियाउल अंसारी, भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश महतो, श्रीबंशीधर नगर थाना प्रभारी लाल बिहारी साह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर, मजदूर नेता भिखारी राम, शम्भु पासवान, शंकरप्रिय राम, रामलखन राम, लल्लू चंद्रवंशी, जयकुमार राम, प्रेम राम, बाला यादव, रामकेश पाल, मोहन राम, राजनाथ राम, शोभनाथ राम, बीरेंद्र यादव, युगेश्वर साह, नन्दगोपाल यादव, गुलाब चंद पासवान, कमल पासवान के साथ काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।
विस्थापित संघर्ष समिति को मंत्री को सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र
विस्थापित संघर्ष समिति भवनाथपुर के बैनर तले पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर को विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामविजय साह व मिडिया प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने अपनी पांच सूत्री मांगपत्र सौपा जिसमे हमारी जमीन वापस करो, झूठा केस वापस लो, भूमिअधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दिया जाए, अतिरिक्त भूमि पर कार्य करना बंद हो। जिस पर मंत्री ने विस्थापित संघर्ष समिति के सदस्यों को उनके सेल द्वारा जमीन अधिग्रहित जमीन से संबधित भूमि से लेकर उनके अधिकार तक के मुवावजे दिलाने की बात कही।