बड़गड़ : भंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्ही ओपी परिसर में रविवार को सीआरपीएफ 172 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनके बीच दवा का वितरण किया गया। शिविर में जिन लोगों का ईलाज किया गया उनमें कुल्ही गांव सहित हेसातू, बहेराटोली, रूद, सरूवत आदि गांव के ग्रामीणों के नाम शामिल हैं। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से चर्म रोग, सर्दी, खांसी, बुखार, कमजोरी आदि से संबंधित रोगों का इलाज किया गया। ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण सीआरपीएफ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवाशीष साहा के द्वारा किया गया। सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार झा के दिशा निर्देशन में लगाया गये उक्त स्वास्थ्य शिविर में सहायक कमांडेंट अजीत कुमार राम मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर सहायक कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के साथ परस्पर बेहतर संबंध स्थापित करने का प्रयास करती है। समय-समय पर सुदूरवर्ती क्षेत्र के सुविधा विहीन लोगों तक तरह-तरह के सहयोग प्रदान किये जाते रहे हैं। आज का यह आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर भी इसी का एक कड़ी है। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों को स्वास्थ सेवा का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा निरीक्षक त्रिलोक सिंह, सहायक अवर निरीक्षक उमेश कुमार त्यागी, फार्मासिस्ट गौतम कुमार जाना, आरक्षी अभय परमार आदी सहित अन्य जवान व काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।