बंशीधर नगर : विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विभाग की टीम ने कनीय विधुत अभियंता महादेव महतो के नेतृत्व में शनिवार को बिजली चोरी रोकने के लिये कुशडंड गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते आठ लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े गये लोगों में कुशडंड ग्राम के अली हुसैन, पप्पू अंसारी, सरफूदीन अंसारी, इलियास अंसारी, राजदेव पाल, रामकुमार पाल, रेयाज अंसारी एवं अनिल पाल के नाम शामिल हैं। इस संबंध में कनीय विधुत अभियंता महादेव महतो ने बताया कि कुशडंड ग्राम में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई। जहां आठ लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि थाना में आवेदन देकर सभी लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है।