गढ़वा : कांडी के रामबांध घुरुआ में बाइक से युवक गिर कर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में उसके पिताजी ने बताया कि अपने गांव में ही सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था। पूजा का प्रसाद खत्म हो जाने के कारण उनका लड़का अजीत शर्मा बगल के बाजार गाडा कशनप में प्रसाद लेने गया हुआ था। रात्रि में लौटने के क्रम में रास्ते में बड़ा ब्रेकर में गाड़ी तड़पने से गाड़ी का टायर अचानक फट गया, जिससे वह गिर कर घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार कर रात में ही गढ़वा अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।