भवनाथपुर : भवनाथपुर में सड़क यातायात नियम का अनुपालन प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद लोग नहीं कर रहे हैं। यातायात नियम को छोड़ भी दें, तो देश में आई कोरोना महामारी के फैलने का डर भी लोगों के दिल से निकल गया है, तभी तो चार पहिया व तिपहिया ऑटो चालक क्षमता से अत्यधिक सवारी लोड कर भवनाथपुर से केतार, खरौंधी, श्री बंशीधर नगर आते जाते दिख जाएंगे, जिसमें ऑटो पर 12 से 15 सवारी भर कर सड़क पर चल रहे हैं, जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में लोग घायल व असामयिक मौत के शिकार हो रहे हैं। इन सब में सबसे अधिक भीड़ साप्ताहिक लगने वाली बाजार रविवार व बुधवार को देखने को मिलता है।
इसमें सबसे चिंता की बात है कि अत्यधिक ऑटो चालक नाबालिग व बिना कागजात के सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं जबकि भवनाथपुर पुलिस व गढ़वा आरटीओ के द्वारा सप्ताह में समय समय पर वाहन जांच की जा रही है और लोगों का चालान भी कट रहा है।
यही हाल कुछ दो पहिया वाहन चालकों का भी है, जिसमें बिना हेलमेट व कागजात के साथ साथ नाबालिक ट्रिपल सवार सड़क पर यातायात कर रहे हैं, जबकि सरकार के द्वारा ठोस कानून बनने के बावजूद इसका डर न तो अभिभावकों में है न ही नाबालिगों में। जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में इजाफा हो रहा है।