पलामू : प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, थाना प्रभारी लेस्लीगंज गौतम कुमार राय ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना एवम नारियल फोड़कर लेस्लीगंज पशु मेला का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा कि पशु मेला लगने से स्थानीय पशुपालकों को लाभ मिलेगा। पशुपालक अपने जरूरत और पसंद के पशु इस मेला से खरीद सकेंगे। लोकल होने के कारण उन्हें ठगाने का या पशु व्यापारियों का अकारण दबाव नहीं झेलना पड़ेगा। बगल में थाना होने एवम पुलिस गस्ती होने से व्यापारियों को भी किसी तरह का भय नहीं रहेगा।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष मेला का टेंडर नही हो सका। पिछले वर्ष 2 लाख 51 हज़ार पर टेंडर हुआ था, किंतु इस वर्ष कोई भी व्यक्ति इस राशि पर टेंडर नहीं डाला।
मौके पर चेम्बर अध्यक्ष छोटे लाल सोनी, रामराज जी, कुलदीप यादव, मनदीप मेहता समेत काफी लोग उपस्थित थे।