कांडी : नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक की अनुशंसा पर स्टेट सेक्रेटरी गौरीशंकर दुबे द्वारा गुरुवार को जिला व प्रखंड स्तरीय सदस्यों का चयन कर लेटर प्रदान किया गया।
चयनित सदस्यों में रंजीत कुमार चौबे को जिला सचिव, मनीष कुमार चौबे को जिला महासचिव, अभय कुमार दुबे को जिला कोषाध्यक्ष, एवं राजू शाह को प्रखंड अध्यक्ष व रंजीत राम को शिवपुर पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही उनको शीघ्र ही संगठन हित में जिला कार्यकारिणी गठित कर सुचारू ढंग से कार्य करने को भी कहा गया है।
उनकी इस नियुक्ति पर जिला के सभी सदस्यों एवं कांडी ब्लॉक अध्यक्ष राजू शाह आदि ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
एवं उक्त सभी सदस्यों द्वारा स्टेट सेक्रेटरी को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान स्टेट सेक्रेटरी गौरीशंकर दुबे ने कहा कि सदस्यों की नियुक्ति से सभी कार्यकर्ताओं में राजनैतिक जागरूकता बढ़ेगी और कांग्रेस को मजबूती भी मिलेगी।