भवनाथपुर : बागवान मित्र संघ झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने बुधवार को विधायक भानु प्रताप शाही के आवास पर मिलकर 8 सूत्री मांग पत्र सौंप, अपनी मांग को रखा।
इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने बागवान मित्रो को कहा आपकी मागें जायज है। आपकी मांगो को आने वाला विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाएंगे।
मांग पत्र में बागवान मित्रों को न्यूनतम श्रमिक मजदूरी के रूप में ₹7500 प्रतिमा मानदेय निर्धारित करने, सेवा 60 वर्ष सुनिश्चित करने, डिजिटल परिचय परिचय पत्र उपलब्ध कराने, उद्यान की कार्य करने हेतु टैब उपलब्ध कराने, नियमित प्रशिक्षण कराने, किसानों की फल फूल एवं सब्जी को बीमा कराने की मांग शामिल है।
इस मौके पर गढ़वा जिला अध्यक्ष अजय कुमार दुबे, मिडिया प्रभारी मनोज बैठा, केतार प्रखण्ड अध्यक्ष मनोरंजन गुप्ता, भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुप्ता, खरौंधी प्रखण्ड अध्यक्ष बिन्दुल गुप्ता, इम्तेयाज अंसारी, आकाश कुमार सिंह, आनंद गुप्ता, विकास गुप्ता सहित बागवान मित्र उपस्थिति थे।