रंका : रंका थाना मोड़ निवासी प्यारी राम की दस वर्षीया बेटी तन्नू कुमारी की मौत मंगलवार के सुबह करीब नौ बजे पानी भरने के क्रम मे बिजली के करंट से हो गई।
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के सुबह तन्नू अपने घर के सामने से गुजरे पानी सप्लाई पाईप में टुल्लू पंप लगा कर पानी भर रही थी। इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गई। घर के लोग जब तक जान पाते तब तक वह बेहोश हो गई थी। बाद में अचेत पड़ा देख परिवार के लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।