गढ़वा : जिले में अच्छी बारिश होने के बावजूद किसानों को अनुदानित बीज के लिए अभी इंतजार करना होगा। जून के पहले सप्ताह के बाद से हो रही अच्छी बारीश के बाद वैसे किसान जो खाद-बीज के लिए सरकार के भरोसे बैठे हुए हैं, उन्हें अभी इसके लिए इंतजार करना होगा। उल्लेखनीय है कि जिले में लैंप्स व पैक्स के माध्यम से खाद व बीज का वितरण अनुदानित दर पर किसानों के बीच किया जा रहा है। लेकिन पैक्स, विभाग व आपूर्तिकर्ता के निराशाजनक रवैया की वजह से अभी तक लक्ष्य के अनुरूप बीज जिले को प्राप्त नहीं हो सका है। गढ़वा जिले में राष्ट्रीय बीज निगम नई दिल्ली नामक बीज उत्पादक कंपनी द्वारा बीज की आपूर्ति की जानी है। लक्ष्य के अनुसार धान बीज 1448.50 क्विटल, मक्का बीज 500 क्विटल तथा उरद बीज 50 क्विटल गढ़वा को प्राप्त होना है।
लेकिन लक्ष्य के विरूद्ध जिले को अभी तक धान बीज मात्र 473.05 क्विटल तथा मक्का मात्र 18 क्विटल ही प्राप्त हुआ है। जबकि उरद बीज अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। इसके अलावा अन्य साल की तरह इस बार अरहर, मूंगफली आदि के बीज इस साल वितरित होने की संभावनाएं नहीं है।
धान के अलावा अन्य बीजों में पैक्स की रूचि नहीं :
विभाग की ओर से अनुदानित बीज का लक्ष्य निर्धारित कर नोडल लैंप्स व पैक्स को राष्ट्रीय बीज निगम से बीज खरीदने के लिये निर्देशित कर दिया गया। बीज प्राप्त करने के लिये पैक्स को संबंधित एजेंसी के नाम से ड्राफ्ट लगाना पड़ता है। लेकिन पैक्स धान के अलावा अन्य बीज खरीदने के प्रति सकारात्मक नहीं है। इस वजह से मक्का, उरद, मूंगफली, अरहर आदि बीज इस बार जिले को प्राप्त हो पाएंगे, इसकी संभावना काफी कम हैं।
उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में इस बार 20 नोडल पैक्स बनाए गए हैं यहां से अन्य पैक्सों को बीज भेजे जाएंगे। इस बार धान बीज 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों को 18.49 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेगा।
गढ़वा जिले में फसल अच्छादन का लक्ष्य :
जिले में कृषि विभाग की ओर से फसलों का जो आच्छादन लक्ष्य रखा गया है, वह पिछले वर्ष का ही है। इसमें धान 55 हजार हेक्टेयर, मक्का 27200 हेक्टेयर, दलहनी फसलों में अरहर 29 हजार हेक्टेयर, उरद 10 हजार हेक्टेयर, मूंग 1500 हेक्टेयर, कुल्थी दो हजार हेक्टेयर, तेलहन फसलों में तिल, 1540 हेक्टेयर, मूंगफली 2800 हेक्टेयर, सोयाबीन 300 हेक्टेयर, सूर्यमूखी 120 हेक्टेयर, सरगुजा 300 हेक्टेयर, अरंडी 40 हेक्टेयर शामिल है जबकि मोटे अनाज में ज्वार 150 हेक्टेयर, बाजारा 60 हेक्टेयर तथा मड़ुआ 3400 हेक्टेयर में उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जून माह में पिछले साल से ज्यादा हुई बारिश :
इस साल जून माह में अभी तक पूरे जिले की औसत बारिश 73.6 मिमी है़। यह पिछले साल जून माह में हुई बारिश से करीब दोगनी है। साल 2019 में जून माह में 38.9 मिमी बारिश हुई थी। जबकि खेती के लिये पूरे जून माह में 138.8 मिमी सामान्य बारिश निर्धारित है।