भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बाजार सूर्य मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर के पास बिजली की करंट लगने से भवनाथपुर के ढेकुलिया टोला निवासी विनोद पासवान के बकरी की मौत हो गई। उसने बताया कि बारिश हो रही थी, उसी समय घर से भागकर ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई और करंट के चपेट में आ गई, उसने बताया कि पांच हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। ट्रांसफार्मर के पास खुले में करंट प्रवाहित होने से अनजाने में बड़ी घटना होने की संभावना थी। बकरी की मौत ने आसपास के लोगों को भयभीत कर दिया।