भवनाथपुर : भवनाथपुर में एक मरीज का कोरोना के रिपोर्ट पॉजेटिव होने की सूचना से जहां प्रखंड प्रशासन रेस हो गई, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। शनिवार की देर रात्रि में प्रखंड प्रशासन की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए मेराल स्थित कोविड अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। उक्त मरीज पलामू जिला अंर्तगत हुसैनाबाद के कजरात नावाडीह का रहनेवाला है। वह अपने भवनाथपुर के ढेकुलिया टोला के अपने दीदी और जीजा के साथ बीते दिनों हरियाणा से लौटा था और वह सरकारी क्वारंटाइन में स्थानीय राजकीय बुनियादी स्कूल में था, उसका सैंपल स्थानीय अस्पताल के कर्मियों के द्वारा लिया गया था।
मौके पर बीडीओ उमेश मंडल, आयुष डॉक्टर नितेश भारती आदि उपस्थित थे।