मेराल : महिला एवं बच्चों से संबंधित बढ़ते आपराधिक ग्राफ के रोकथाम हेतु जिला पुलिस कप्तान एस खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव के निर्देश पर मेराल थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान मंगलवार को मेराल मुख्यालय के हाईस्कूल प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला उत्पीड़न लड़कियों से छेड़खानी डायन भूत ओझा गुनी साइबर क्राइम के विरोध में आप सभी सजग रहें। मेराल थाना क्षेत्र में खासकर महिला एवं बच्चियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं एवं बच्चियों के साथ किसी भी परिस्थिति में अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों का अविलंब जानकारी थाना को अपना नंबर देते हुए सूचना देने की बात कही।
पुलिस इस पर जांच उपरांत तत्काल रुप से करवाई करेगी साथ ही उन्होंने डायन प्रथा के विषय में प्रचलित अंधविश्वास को समाप्त करने के बारे में विस्तार से समझाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शराब नशा मुक्त समाज को बनाना होगा।
उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या को अपने माता-पिता से अवश्य बताएं घर में बीमार हुए व्यक्ति को ओझा गुनी के पास ना ले जाकर डॉक्टर से इलाज कराएं और किसी भी महिला को डायन ओझा न कहें। डायन ओझा कहना कानूनी तौर पर अपराध है। किसी को डायन ओझा कहने के कारण कई बार मारपीट की नौबत भी आ जाती है। आपके घर के आस पास किसी भी प्रकार का कोई व्यक्ति नशा करता है, तो उसे नशा करने से रोके क्योंकि अपराध मारपीट व घरेलू हिंसा का मुख्य कारण नशा ही है।
महिला सशक्तिकरण से संबंधित उन्होंने कहा कि ऋग्वेद यजुर्वेद सामंती वेदों में महिलाओं की सम्मान आगे रही है। मध्यकाल से महिलाओं की समाज में गिरावट होना शुरू हुई। इसके बाद 1747 से महिलाओं का सशक्तिकरण झांसी वाली लक्ष्मी बाई रानी के जैसे महिलाओं के द्वारा आंदोलन एवं संघर्ष के बदौलत समाज में फिर से उत्थान हुई।
वहीं पीएसआई अजीत कुमार ने कहा कि अंधविश्वास में न पडकर इस महामारी कोरोना वायरस जैसे बीमारी से बचने के लिए सरकारी अस्पतालों में जाकर इलाज कराएं न कि अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर ओझा गुनी के पास जाकर उसके चंगुल में फंसे और साइबर अपराध बड़े तेजी के साथ क्षेत्र में बढ़ रहा है। आए दिन लोग इसका शिकार हो रहे हैं।
अगर आपके मोबाइल फोन पर कॉल या मैसेज के माध्यम से लालच देने की बात कही जा रही हो या बैंक में केवाईसी लगने अकाउंट बंद होने जैसे बात कही जा रही हो उसके लिए आपके बैंक अकाउंट से संबंधित डॉक्यूमेंट मांग रहा हो तो इससे हर हाल में आपको बचना है। नहीं तो साइबर वाले आपके अकाउंट से पैसे उड़ा लेंगे। बैंक से संबंधित कोई भी फोन कॉल या मैसेज आए तो आप स्वयं नजदीकी शाखा से संपर्क कर अपना खाता के बारे में जानकारी हासिल करें।
इस अवसर पर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सहित शिक्षक व शिक्षिका पुलिस सशस्त्र बल उपस्थित थे।