गढ़वा : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार योग फ्रॉम होम के तहत नामधारी महाविद्यालय गढ़वा के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने 21 जून रविवार सुबह 6:45 से 7:45 तक अपने अपने घर मे योग किया। कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन संपन्न हुआ। प्राचार्य डा० अखिलानन्द पाण्डेय के घर से योग प्रशिक्षक पंडित गुप्तेश्वर मिश्र एवं भास्कर मिश्र जी ने सभी को योग का मर्म समझाते हुए यौगिक क्रियाओं को संपन्न कराने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य महोदय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् गुप्तेश्वर मिश्र जी ने योग शिक्षा पर आधारित स्वामी रामदेव जी द्वारा लिखित पुस्तक प्राचार्य महोदय को भेंट स्वरूप प्रदान किया।