कांडी : थाना क्षेत्र के गोसांग गांव में कुआं से कांडी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। परिजनों के अनुसार बताया जाता है कि गोसाँग गांव निवासी गनौरी राम के पुत्र अजय राम (30 वर्ष) सोमवार की रात नीलगाय भगाने के दौरान उसकी मौत कुआं में डूबने से हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। साथ ही मौत के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।
मृतक के चिंतित परिजनों ने बताया कि अजय राम सोमवार की रात 9 बजे घर से नीलगाय भगाने के लिए गये थे। काफी देर रात तक घर नहीं आने पर हमलोग काफी खोजबीन किए परन्तु रात्रि में उनका पता नहीं चल पाया। परन्तु मंगलवार की शुबह गांव के ही कुँआ के पास एक पैर का जूता दिखाई देने पर जब देखा गया तो कुंवे में उनकी लाश पड़ी हुई थी।
वहां कुआं में शव को तैरता देख परिजनों ने इसकी सूचना कांडी पुलिस को दी। इसके बाद एसआई रॉबिंसन मुंडरी ने दल बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुँआ से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेज दिया।