एसपीडी काॅलेज में एनसीसी द्वारा संविधान दिवस पखवारा आयोजित
गढ़वा : सूरत पाण्डेय डिग्री काॅलेज की एनसीसी यूनिट के द्वारा संविधान दिवस पखवारा के तहत मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान विषय पर अपने वक्तव्य दिये वहीं गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनएसीसी 44 बटालियन के कमांड आफिसर कर्नल प्रवीण अय्यर, प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर कर्नल अय्यर ने कहा कि एनसीसी ज्वाईन करने से आपका लाईफ बदलेगा। एडवेंचर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और आपके टैलेन्ट को एक मंच पर लाना एनसीसी की जिम्मेवारी है ताकि हरेक फोरम पर आप बेहतर प्रदर्शन करें।
उन्होने कहा कि कोविड के इस काल में ट्रेनिंग कार्यक्रम की कमी आई है किन्तु बहुत जल्द स्थिति बदलेगी। कर्नल अय्यर ने कहा कि महाविद्यालय में कम समय में आकर्षक और बेहतर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस मौके पर प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के विकास के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जाते हैं। छात्र हित के बेहतरी के लिए महाविद्यालय द्वारा लगातार यह प्रयास जारी है। इसी का नतीजा है कि हमारे महाविद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. निकलेश चैबे ने महाविद्यालय के संबंध में विस्तृत जानकारी रखी।
वहीं एएनओ प्रो. धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर एसएम कुलदीप खलको, सुबेदार रंजन कुमार उपाध्याय भी उपस्थित थे। इस मौके पर सुकृति कुमारी, रागिनी कुमारी, किरण कुमारी, अमीषा, दीप्ति कुमारी आदि ने भारतीय संविधान विषय पर अपने वक्तव्य दिये वहीं खुशी कुमारी, लाल बहादुर, धनंजय कुमार, शिवम कुमार आदि ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के अन्त में अनिल तिवारी, प्रिन्स तिवारी, प्रीति कुमारी, सुकृति कुमारी, अभिषेक कुमार को बेस्ट कैडेट का सम्मान दिया गया। वहीं सुकृति कुमारी, दीप्ति कुमारी, शिवम कुमार, खुशी कुुमारी तथा लाल बहादुर को गायन, नृत्य के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. कमलेश कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. विवेकानंद उपाध्याय ने किया।