गढ़वा : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के कार्यालय प्रकोष्ठ में सप्ताह के दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इसी के निमित्त उपायुक्त गढ़वा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए। इसमें जिले के विभिन्न एवं सुदूर क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान हेतु गुहार लगाई।
सर्वप्रथम जनता दरबार में वार्ड नंबर 7 गढ़वा के 23 निवासी ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर उपायुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे मोहल्ले में चदरे से बक्सा एवं अलमीरा निर्माण किया जाता है। यह कार्य प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिदिन जारी रहता है। बक्से के निर्माण के क्रम में चादर पीटने से काफी जोर जोर से आवाज होती है, जिससे सारा वातावरण ध्वनि प्रदूषण से प्रभावित रहता है।
साथ ही अलमीरा के केमिकल पेंटिंग के आस पड़ोस का वातावरण इतना प्रदूषित रहता है की खुली हवा में सांस लेने में मुश्किल होती है। शोरगुल के वजह से बच्चों की पढ़ाई- लिखाई प्रभावित होती है व शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होने जैसा महसूस किया जाता है। ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से उक्त समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। इस पर उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा से मामले की जांच करते हुए इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में अगले फरियादी ग्राम- डूमरों, पोस्ट- सोह, थाना व जिला गढ़वा के निवासी अमित कुमार मेहता ने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि हम लोगों का मौरूषि भूमि है। पिता स्वर्गीय गणेश महतो के हम लोग चार पुत्र हैं जिस पर हमलोग सभी भाई मिलकर मकान निर्माण किए हैं।
वर्तमान समय में मकान एवं जमीन सभी भाइयों के हक दखल कब्जे में आता है। जोकि एनएच 75 गढ़वा बाईपास निर्माण के सीमांकन में लिया गया है। भू अर्जन विभाग के द्वारा तीनों भाइयों के नाम से नोटिस निर्गत किया गया है। परंतु मेरे नाम किसी तरह का कोई मुआवजा हेतु नोटिस निर्गत नहीं किया गया है। जबकि भूमि मापी के दौरान हम चारों भाइयों का नाम दर्ज किया गया था। लेकिन बाईपास सड़क निर्माण भूमि अधिग्रहित नोटिस के तहत मेरा नाम या किसी प्रकार का मुआवजा नहीं है। जबकि मेरे हिस्से की जमीन पर बाईपास सड़क निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से आग्रह करते हुए जमीन एवं मकान का मुआवजा अपने नाम से भी निर्गत करवाने का अनुरोध किया है।
इस पर उपायुक्त ने भू अर्जन पदाधिकारी को जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
जनता दरबार में अगले फरियादी ग्राम चनाकला गढ़वा निवासी रामचंद्र प्रजापति उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि हमारे पंचायत में अच्छी सिंचाई करने हेतु कूप की सुविधा या अन्य कोई सुविधा प्राप्त नहीं है यदि सिंचाई हेतु कूप खुदवाने की समस्या का समाधान हो जाए तो आगामी के दिनों में संबंधित पंचायत में भी अच्छी सिंचाई की जा सकती है ऐसे में उन्होंने उपायुक्त से इस समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है।
जनता दरबार में इसके अलावे नौकरी देने के संबंध में, राशि वसूलने के संबंध में, पति के द्वारा मारपीट के संबंध में समेत अन्य से जुड़े कुल 7 आवेदन आए जिन्हें में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।