खरौंधी : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भवनाथपुर के द्वारा सिसरी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का चयन को लेकर कई बार तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन ग्रामीण एवं उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी के विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था। विरोध कर रहे ग्रामीणों व प्रमुख का कहना था कि सर्वेक्षण सही ढंग से नहीं किया गया है। जब पंजी का अवलोकन किया गया तो पता चला कि सर्वेक्षण में किसी भी जनप्रतिनिधि का हस्ताक्षर नहीं है। सर्वेक्षण को पुनः सुधार एवं छूटे हुए व्यक्ति का नाम शामिल करने हेतु सुनीता देवी पर्यवेक्षिका के निगरानी में टीम गठित कर संर्वक्षण के लिए नियुक्त किया गया है।
जिसमें कृष्णा राम वार्ड सदस्य, भुनेश्वर राम वार्ड सदस्य, प्रदीप मेहता वार्ड सदस्य, पंकज कुमार कुशवाहा पारा शिक्षक, रीमा देवी पंचायत समिति सदस्य, उर्मिला देवी सेविका आदि सिसरी के नेतृत्व में सर्वेक्षण करने का निर्देश विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है।
इनके द्वारा 4 दिनों के अंदर सर्वेक्षण प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
आपको बताते चलूं की सेविका चयन को लेकर एससी ओबीसी के प्रत्याशी के द्वारा आपस में विवाद होने के कारण अभी तक पद रिक्त रह गया था, जिसे देखते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा टीम गठित कर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया।
वहीं उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि यह लड़ाई सबों के हित के लिए है। पहले जो सर्वेक्षण हुआ था, वह गलत था। अब पर्वेक्षिका के द्वारा हम सब मिलकर सर्वसम्मति से नियुक्त करेंगे।