खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र में रविवार को घटी गैंग रेप के के मामले में पुलिस ने आज तीन आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर ली है। यह जानकारी जिले के पुलिस कप्तान ने दी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का नाम अनुसंधान के दृष्टिकोण से आवश्यक बताते हुए बताने से इनकार किया है।
सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता नाबालिक बच्ची ने पुलिस को जो बताई है उसके अनुसार वह खुर्धन पहाड़ के नीचे धान का बोझा बांध रही थी। इसी बीच लगभग 5:00 बजे शाम में 3 लोग आए जो जबरन खुर्धन पहाड़ ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा लगभग 11:00 बजे रात्रि को उसे खाई में फेंक दिया।
इधर दुष्कर्म के मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद गढ़वा एसपी सुरेश राव खोत्रे, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर तथा खरौंधी थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
इसी दौरान श्री खोत्रे ने बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी कर तीन अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है, एवं एक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।