धुरकी : धुरकी प्रखंड के खुटिया पंचायत के परासपानी खुर्द गांव स्थित बुटहटिया टोला के ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान से गांव के मुख्य सड़क से जुड़ने के लिए सड़क बना डाला।
जानकारी देते हुए ग्रामीण अमरेश यादव, विजय यादव, विमलेश यादव, पतिया देवी, लालमन यादव, बसंत यादव, सरस्वती देवी व संतरा देवी ने बताया की आजादी के बाद से हमलोग को टोले से गांव की मुख्य सड़क तक जाने के लिए सड़क नहीं बनाई गई थी। जिसके कारण हम सभी टोलेवासियों को बरसात के दिनों मे पैदल आने जाने में बहुत परेशानी होती थी। उक्त ग्रामीणों ने यह भी बताया की टोले में किसी भी ग्रामीण का तबीयत खराब हो जाने के बाद डोली या खटोली मे उठाकर गांव की मुख्य सड़क तक लेजाना पड़ता था।
ग्रामीणों ने यह भी बताया की गांव मे जब भी ग्राम सभा होता था तो हम सभी टोलेवासी टोले मे सड़क निर्माण के लिए प्रमुखता से अपनी बात को रखते थे वहीं कई बार प्रखंड के अधिकारियों सहित स्थानीय व क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि का भी ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन हमलोग के टोले में आजादी से लेकर अभीतक सड़क नहीं बना। उक्त ग्रामीणों ने बताया की जब सभी जगह सड़क निर्माण कराने के लिए गुहार लगाकर थक गए तो अंतोगतवा हम सभी टोलेवासियों ने ही स्वयं श्रमदान से सड़क बना डाला।