गढ़वा : सदर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में दो मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को सदर अस्पताल गढ़वा में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है। घायलों में एक युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करुआ निवासी प्रदीप तिवारी का पुत्र अमन तिवारी गढ़वा की ओर से अपने घर जा रहे थे तथा डाल्टेनगंज की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार तिवारी मरहटिया निवासी पंकज तिवारी तथा रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा निवासी नीतू तिवारी उर्फ ऋषि तिवारी गढ़वा की ओर आ रहे थे इसी बीच हरैया के पास दोनों बाइक में आपस में टक्कर हो गई, जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सभी घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से गढ़वा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया है।