खरौंधी : प्रखंड के चोरिया गांव में सरदार ल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती धूमधाम से शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चोरिया चौक पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर डा.ज्वाला प्रसाद सिंह, प्रमुख धर्मराज पासवान, उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने माल्यार्पण करके किया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डा. ज्वाला प्रसाद सिंह ने कहा सरदार पटेल ने माहात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। सरदार पटेल द्वारा इस लड़ाई में अपना पहला योगदान खेड़ा संघर्ष में दिया गया। जब खेड़ा क्षेत्र में सूखा पड़ा और मजबूरन वहां के किसानों ने अंग्रेज सरकार से कर में छूट देने की मांग किया था। जब अंग्रेज सरकार ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया तो सरदार पटेल, महात्मा गांधी और अन्य लोगों ने किसानों का नेतृत्व किया।
सभी किसानों से अंग्रेज सरकार को कर न देने के लिए प्ररित किया। अंत में सरकार को झुकना पड़ा और किसानों को कर में छूट देना पड़ा। इसके अलावे भी उन्होंने सभी वर्गो की हक की लड़ाई बखूबी लड़े।
उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री बनाया गया। उन्होंने हमेशा गरीबों, मजदूरों सहित सभी वर्गो की हक की लड़ाई लड़े थे।
इस दौरान स्थानीय मुखिया बैजू गुप्ता, समाजसेवी देवदत प्रसाद, हिफाजत अंसारी, बाबूलाल पासवान, विनोद चौधरी, राजकुमार निराला, मदीप साह, कुश कुमार चौधरी, डा. मदन पटेल, अयोध्या चौधरी, शिवकुमार चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।