मेराल : मेराल थाना अंतर्गत तेनार गांव में शुक्रवार की रात्रि चोरी करने गए एक युवक को मेराल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार सत्येंद्र कुमार रवि उम्र करीब 22 वर्ष चैनपुर थाना अंतर्गत रबदा गांव का रहने वाला है।
उक्त घटना को लेकर तेनार गांव निवासी अलीयार सिंह ने मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सत्येंद्र रवि शुक्रवार की रात्रि करीब 10:00 बजे घर में घुसा तथा चोरी के नियत से सामान इकट्ठा करने लगा। इसी दौरान उसकी नजर घर में सो रही अलीयार की लड़की पर पड़ी। लड़की को अकेला देख सत्येंद्र उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा जिसके बाद लड़की शोर मचाने लगी। लड़की की आवाज सुन कर घर के लोग इकट्ठा हो गए तथा सत्येंद्र को मौके पर ही दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस द्वारा मेराल थाना कांड संख्या 283/20 31/10/2020 के तहत धारा 354 457 504 506 भादवी केस दर्ज करते हुए शनिवार को सतेंद्र को जेल भेज दिया गया।