भंडरिया : इंदिरा चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसी नेताओं ने पुष्प डालकर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी कई वर्षों तक भारत के प्रधानमंत्री बने रहे। उनके शासनकाल में शहर से लेकर गांव तक लोग अमन चैन से जीवन गुजार रहे थे। इंदिरा गांधी को आज के ही दिन 31 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज इंदिरा गांधी के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इससे पार्टी और देश का कल्याण होगा। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर निर्मल ठाकुर, कमला सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रामलाल सिंह, हारुन खान सहित अन्य लोग शामिल थे।