भवनाथपुर(गढ़वा) : अंचल अधिकारी सन्दीप अनुराग टोपनो के निर्देशानुसार भवनाथपुर बाजार में ध्वनि यंत्र के द्वारा प्रचार - प्रसार कर भवनाथपुर ब्लॉक मोड़ से कर्पूरी चौक के आगे तालाब तक सड़क किनारे स्थाई व अस्थाई रूप से किये अतिक्रमण लोग स्वेक्षा से पांच नवम्बर तक तत्काल हटा लें अन्यथा दिए समय तक नही हटाने पर उनके विरुद्ध प्रसाशन अतिक्रमण हटाते हुए उनके विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी।