रमना : कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रखंड के सुदूर्वती क्षेत्रों में कोरोना जांच अभियान लगातार चल रहा है। सोमवार को प्रखंड गोसाईबाग, सिलीदाग तथा रमना के झुरहा मे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया। उक्त जांच अभियान मे सिलीदाग मे लगाए गए कैंप में एक सौ व गोसाईबाग मे 86 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए संग्रह किया गया जबकि रमना के झुरहा मे 157 लोगों का जांच रैपिड एंटिजन किट से किया गया। कुल तीन सौ तेतालिस लोगों का सैंपल संग्रह किया गया है। बीडीओ हुलास महतो ने उक्त तीनों जांच कैंप का निरिक्षण करते हुए लोगों से जांच मे सहयोग करने का अपील किया। उन्होंने कहां की लोग कोरोना जांच से नहीं घबराए बल्कि जांच कराकर सरकार और प्रशासन को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सहयोग करें।
जांच टीम में स्वास्थ्य विभाग के संजय प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार, अजय कुमार, नंद कुमार गुप्ता, प्रशांत तिवारी, बिजय कुमार, श्री राम, चंद्रपति सिंह सहित कई कर्मी शामिल थे।