गढ़वा : गढ़वा शहर में इन दिनों चोरी की घटना में अचानक वृद्धि हुई है। गत रात्रि दो घरों में चोरी हुई है। पहली घटना में अशोक विहार गढ़वा में डाक विभाग के अभिकर्ता अश्वनी पांडे के मकान से आभूषण, कपड़ा समेत ढाई लाख रुपए की सामग्री मकान का दरवाजा तोड़कर कर लिया गया है।
अशोक विहार में घाटी चोरी की घटना में चोरों ने छत से रेलिंग तथा दरवाजा का किवाड़ तोड़कर इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जबकि इसी अंदाज में दरवाजा तोड़कर दीपवां मोहल्ला में भी एक मकान में चोरी होने की सूचना है। सबसे बड़ी बात है कि पिछले कुछ महीनों से गढ़वा शहर में चोरों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो बंद मकान में दिन में रेकी करता है तथा रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देता है।
गत रात्रि अशोक विहार में अश्वनी पांडे के जिस मकान में चोरी हुई है उस मकान में रात्रि में कोई नहीं था।