भवनाथपुर : भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम में अमरोरा गांव के समीप टेंपू और बाइक की टक्कर में बाइक चालक खरौंधी के राजी निवासी कुबेर राम का 20 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार की मौत हो गई। जबकि कलकत्ता के रामपुर हाट निवासी सोमा बिला बंगाली गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीरावस्था में सोमा बिल्ला बंगाली को गढ़वा रेफर कर दिया गया।
बताते चलें कि कलकत्ता के सोमा बिल्ला बंगाली खरौंधी में रहकर ड्राम बेचने का धंधा करता है। गुरुवार को ड्राम बेंचकर खरौंधी टेंपू से लौट रहा था, तभी मझिगांवा गांव के समीप तेज रफ्तार से बाइक चालक टेंपू के साइड में धक्का मारकर पलट गई। जिसपर सवार राजी गांव के हरिओम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
हरिओम को भवनाथपुर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया था, लेकिन गढ़वा जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया।