श्री बंशीधर नगर : जन्मदिन के मौके पर हजरत मोहम्मद साहब की याद में गढ़वा जिला के विभिन्न इलाकों के साथ साथ पलामू जिले में भी गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
श्री बंशीधर नगर में इस मौके पर लोगों ने मोहम्मद साहब को परंपरागत तरीके से याद किया। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहम्मद साहब का जन्म तीसरे माह में रवि अव्वल के 12वें दिन मक्का में हुआ था। मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा दुआओं के साथ जुलूस भी निकाला जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने रिश्तेदार दोस्तों को मोबाइल के माध्यम से ईद ए मिलाद उल नबी की बधाई दिया है।
मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर लोगों ने अपने अपने घरों को सजाया है। साथ ही लोग अपने अपने घरों में फातिहा खानी भी किया। बरडीहा ग्राम में डॉ ताहिर अंसारी के आवास पर ईद उल मिलाद उल नबी के अवसर पर मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। मौके पर वतन वफादारी भी ईमान का एक हिस्सा है ,बच्चों को तालीम से ही परिवार समाज और देश का विकास होता है, इस दौरान मुल्क में अमन चैन भाई चारा बने रहने और कोरोना महामारी को खत्म होने की दुआ भी की गई।
इस अवसर पर मौलाना एजाज अंजुम,मौलाना आबिद हुसैन, हाफिज मुनव्वर अंसारी, हाफिज जावेद आलम, हाफिज सैफुल्लाह अंसारी, उस्मान अंसारी, राहत हुसैन, शमीम अख्तर, रियासत हुसैन, अली हसन अंसारी, अमीर हसन अंसारी,वकील अहमद, मकबूल अहमद, कलाम अंसारी रिजवान अहमद सहित अन्य मुस्लिम धर्मावलम्बी उपस्थित थे।