कांडी : प्रखंड अंतर्गत बलियारी पंचायत के सोनपुरा गांव में विद्युतीकरण की मांग को लेकर गुरुवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने विभाग के एसडीओ का घेराव किये। जिसका नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि सतेन्द्र प्रसाद व बीडीसी मीरा देवी कर रहीं थी।बिजली सब स्टेशन पहुंचे विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर का घेराव करते हुए सभी ग्रामीणों ने कहा कि सोनपुरा गांव में अभी तक बिजली का काम नही किया गया है। जो दुःख की बात है।एसडीओ को सौंपे गए आवेदन में ग्रामीणों ने जिक्र किया है कि सोनपुरा गांव के लगभग 350 घरों में आज भी अंधेरा है। अगल बगल के गांव बुनियाद बिगहा, चंद्रपुरा में बिजली जल रही है।इन सभी गांवों से सटे हुए जीरो किलोमीटर की दूरी पर चारो तरफ बिजली जल रही है।
सोनपुरा सोन नदी के किनारे बसा हुआ है। इस गांव में एससी व ओबीसी जाति की घनी आबादी है। गांव के लोग गरीबी की जीवन जीते हैं। इनका मुख्य पेशा खेती बारी व मजदूरी है। ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि बिजली के आभाव में हम सभी 80 से 90 रुपये किरासन व डीजल तेल लेकर फसल का पटवन करने के लिए मजबूर हैं। सभी ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2005 से सोनपुरा गांव में बिजली का काम अधूरा है।
इस विषय में बिजली एसडीओ कामेश्वर ठाकुर ने कहा कि सोनपुरा गांव में विद्युतीकरण का काम पूरा करने की जिम्मेवारी टाटा पावर कंपनी को मिला है जो जल्द काम पूरा करेगी।
उधर टाटा पावर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत साहू ने बताया कि सरकार से फंड प्राप्त होने के साथ ही सोनपुरा गांव में विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।
एसडीओ का घेराव करने वालों में कमलेश शर्मा, जगदीश मिस्त्री, सुदामा मेहता, संजय मेहता, नंदू मेहता, मुन्ना शर्मा, बिजय मेहता, रमेश मेहता, उपेन्द्र मेहता, भीम कुमार, भोला मेहता, प्रवेश यादव, वशिष्ठ पासवान, मनोज मेहता, रमेश मेहता सहित दर्जनों लोग शामिल थे।