श्री बंशीधर नगर। भवनाथपुर : पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता रामचंद्र केसरी की पत्नी पार्वती देवी के निधन पर गुरुवार को भाजपा नेताओं ने पुराना पंचायत भवन में शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा में उपस्थित नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। नेताओं ने पूर्व मंत्री की पत्नी स्व0 पार्वती देवी के फोटो पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। नेताओं ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी, नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, अरुण कुमार, मथुरा पासवान, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
भवनाथपुर (गढ़वा) : भाजपा नेता रामचन्द्र केसरी की पत्नी पार्वती देवी का आकस्मिक निधन बुधवार को राँची में इलाज के दौरान होने से भवनाथपुर में भी लोगों में शोक की लहर है।
दिवंगत आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना एवं 2 मिनट का मौन धारण कर भवनाथपुर प्रखंड के सरैया ग्राम में शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में अनिल कुमार गुप्ता युवा भाजपा नेता, रामविजय साह, विजय महतो, सभापति कुमार, ददन, मूंगा साह, श्याम बिहारी, छोटेलाल, अमित कुमार, रविन्दर, बाली, ददुली साह, नारदमुनि राम, बाबी देवल, सुदर्शन प्रजापति सहित अन्य लोग शामिल थे।