भवनाथपुर (गढ़वा) : बीआरसी में राजकीय बुनियादी स्कूल भवनाथपुर तथा भवनाथपुर संकुल के सभी सात स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिये खरीद किये गये किट योजना की जांच गुरुवार को की गई।
जांच टीम ने विद्यालय किट योजना अंतर्गत सरकारी स्कूलों के अध्ययरत बच्चों के लिये खरीद किये गये किट योजना की जांच की गई। इस दौरान सभी स्कूलों से लाये गये किट का एक-एक सेट नमूना बीआरसी में सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावे बच्चों के बीच वितरित किये गये किट की जांच विद्यालय स्तर पर जाकर जांच टीम करेगी।
बीईईओ राकेश कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने प्रखंड के राजकीय कन्या प्रावि भवनाथपुर, यूपीएस भुईंया टोली बुका, पीएस झगराखांड़, यूएमएस वनसानी, यूपीएस माईधिया और यूपीएस कच्छहरवा की जांच की गई।
जिसमें यूएमएस वनसानी स्कूल के किट की गुणवता सही नहीं पायी गई। बीईईओ ने बताया कि सभी स्कूलों के जांच रिपोर्ट जिला के पदाधिकारी के सौंपा जाएगा। जांच टीम में बीईईओ के साथ प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता, उमेश यादव और पांडेय सूर्यकांत शर्मा उपस्थित थे ।