धुरकी : थाना क्षेत्र के भंडार गांव स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने की लोकेट चोरी कर भाग रहे महिला व एक पुरूष को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले। चोरी की घटना की जानकारी देते हुए भाजपा नेता रामप्रवेश गुप्ता अनुप गुप्ता व ज्वेलर्स दुकान के मालिक चंद्रदेव सोनी ने बताया की मेराल थाना के अकवनिया गांव की पुजा कुमारी व उपेंद्र राम दोनो दुकान मे आए और सोने चांदी के गहने खरीदने की बात बोलकर कहना दिखाने के लिए कहा, इतने मे ही सोने का लौकेट देखते-देखते चोरी कर छिपा लिया। उसके बाद थोड़ी देर मे उक्त दोनो महिला पुरूष ने कहा की बैंक से पैसा निकालने जा रहे हैं, उसके बाद आएंगे तो गहना खरीदकर ले जाएंगे। उसके बाद दुकानदार दोनो को जाने के बाद गहनों को एकत्रित कर रखने लगा तो, एक सोने का लौकेट गायब हो गया था, उसके बाद दुकानदार को फौरन शक हुआ।
उक्त दोनो महिला पुरूष पर तब तक वे दोनो चोर अपने गांव जाने के लिए निकल चुके थे। उसके बाद दुकानदार ने पिछा करते हुए मेराल थाना क्षेत्र के देवगाना गांव से दोनो को रोककर सोने की लौकेट का मांग किया तो दोनो इंकार कर दिया। दुकानदार ने जबरन झोला चेक किया तो लौकेट बरामद हो गया। उसके बाद धुरकी थाना मे सुचना देकर दोनों चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की दोनो महिला पुरूष चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला आरोपी को नगरउटारी महिला थाने को सुपुर्द कर दिया गया है और एफआइआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में दोनो को गढ़वा जेल भेज दिया गया है।