लेस्लीगंज (पलामू) : झारखंड सरकार के वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव अपने दो दिन के पलामू दौरे के क्रम में वे बुधवार को लेकर पहुंचे। जहां इन्होंने बसौरा स्थित शहीद जितेंद्र सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण की। इसके उपरांत नावाडीह तेनार गांव गए। जहां वे अपनी बहन मानमती देवी के श्राद्ध काम में शामिल हुए।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए उन्होंने स्थानीय विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता से बेहतर निर्माण कराने की बात कही है। कहा कि वे सड़क निर्माण कार्य में विधायक का सहयोग करेंगे। सिंचाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि मलय के तहत उनके गांव चियांकी में पहले पानी पहुंचता था।
लेकिन बाद में सरकार ने मरम्मत नहीं कराई। पांंकी बराज भी खटाई में पड़ गया। कनहर का खूब चर्चा हुआ पर आज तक सफल नहीं हो सका। इसी तरह बहुत सारी योजनाएं हैं जिस पर पिछली सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह साल कोरोना में बीत गया। अगले साल से बेहतरी लाने का कोशिश किया जाएगा। बेरोजगारी समस्या को दूर करने के लिए कारखाना खोला जाना चाहिए। यदि कारखाना में विलंब हो तो वन संपदा का वैल्यू एडिशन करा कर यहां की आमदनी और रोजगार बढ़ाई जा सकती है।

मौके पर पांंकी विधायक कुशवाहा डा शशिभूषण मेहता, कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ला, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा, संदीप मिश्रा, संजय कुमार, जनेश्वर सिंह, सिकंदर सिंह, भारती सिंह, राकेश चौधरी, मनोज सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।