कांडी : बिहार राज्य में बुधवार को हो रहे विधानसभा चुनाव कार्य को लेकर झारखंड के गढ़वा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र मे गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, जिले के पुलिस कप्तान श्रीकांत सुरेश राव खोटरे, नगर एसडीएम जयवर्धन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी जोहन टुड्डू, दंडाधिकारी कनीय अभियंता अनिल कुमार, हरिहरपुर ओपी प्रभारी शौकत खान के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर सीमावर्ती क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया गया।
इस संदर्भ में सोनतटीय क्षेत्र श्रीनगर घाट, डुमरसोता, सनपुरा, बरवाडीह में पहुंच कर मुआयना किया। इसके पूर्व मे भी उपायुक्त के द्वारा श्रीनगर नाव घाट पहुचकर नाविकों को चुनाव की तीथि से तीन दिन पूर्व से ही नाव घाट का परिचालन को बंद करने का निर्देश जारी किया था।
उपायुक्त के द्वारा सोन नदी मे नाव का परिचालन से संबंधित जानकारी लिया। इससे पूर्व मेरौनी नाव घाट का भी मुआयना किया। विधानसभा चुनाव में झारखंड की तरफ से किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नही हो इस पर पूरे दिन चौकसी गढ़वा जिले के सभी पदाधिकारी के द्वारा किया गया।

उपायुक्त ने श्रीनगर नाव घाट के पास ही सिचाई विभाग गढवा के द्वारा खेतो की सिचाई करने हेतु पाइप लाईन की सुविधा की जानकारी लिया। जहाँ ग्रामीणों ने बताया कि दशकों पूर्व इस योजना का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक यह योजना अधर मे ही लटका हुआ है।

इस मौके पर कांडी थाना प्रभारी रामअवतार, श्री बंशीधर नगर एसडीओ जयवर्धन कुमार, दण्डाधिकारी जेई अनिल कुमार, केतार थाना प्रभारी जयनाथ उरांव, भवनाथपुर प्रभारी सीबी सिंह, हरिहरपुर ओपी प्रभारी शौकत खान मौजूद थे।