भवनाथपुर (गढ़वा) : प्रखंड क्षेत्र के अरसली उत्तरी के महुराव टोला में विश्वकर्मा भगवान का मंदिर निर्माण प्रारंभ कर दिया गया मंदिर निर्माण में पंचाल विश्वकर्मा मंदिर निर्माण समिति के द्वारा प्रारम्भ किया गया है। जिले में एकमात्र सबसे बड़ा भव्य विश्वकर्मा भगवान का मंदिर बनाया जा रहा है।
निर्माण पांचाल मंदिर निर्माण कमिटी के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया की जिला में तिलदाग में एक विश्वकर्मा भगवान की मंदिर है। उसके बाद सबसे बड़ा भव्य मंदिर का निर्माण अरसली उतरी पंचायत में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा भगवान की मंदिर की शिलान्यास दो दशक पूर्व में ही की गई थी, लेकिन किसी कारण वस रुक हुआ था। लेकिन इस मंदिर का विस्तार के लिए जिले के सभी गण्यमान्य लोगों के पहल पर शुरु किया गया है।
उस वक्त पंडित महेश्वर शर्मा चैनपुर, व पंडित रामानंद विश्वकर्मा के द्वारा शिलान्यास किया गया। इस मंदिर का निर्माण एक महीना पूर्व से किया जा रहा है मंदिर में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जल्द ही मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।
मौके पर पंचाल विश्वकर्मा मंदिर निर्माण समिति के सचिव मनोज सोनी, महामंत्री अजय कुमार शर्मा, संरक्षक राधे गोविंद शर्मा, सुदामा शर्मा, विष्णु देव विश्वकर्मा ,गोपाल शर्मा ,पंडित उमेश शर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, सुदामा विश्वकर्मा सहित लोग उपस्थित थे।