खरौंधी : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी व एसपी ने खरौंधी प्रखंड के दौरा किया। खरौंधी प्रखंड के नाव तटीय इलाकों का जायजा लिया।
चुनाव को लेकर गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक, एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे, बंशीधर नगर एसडीओ जयवर्धन कुमार, खरौंधी थाना प्रभारी नाव घाटों पर पहुंचकर उपस्थित नावाडीहो से पूछताछ किया। जानकारी के अनुसार बिहार में विधान सभा का प्रथम चरण का चुनाव हो रहा है जिसको लेकर वरीय अधिकारी सोन तटीय इलाकों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

आपको बताते चलें कि डीसी व एसपी की गाड़ी खरौंधी में पहुंचते ही लोगों के मन में हलचल होने लगी। डीसी व एसपी राजी बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए, खरौंधी, अरंगी, कुपा होते हुए केतार से गढ़वा लौट गए।