भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना मोड़ पर मंगलवार को अपराह्न अचानक सभी छोटी बड़ी गाड़ियों के स्पेशल चेकिंग अभियान चलाकर 24 छोटी बड़ी गाड़ी जब्त कर चालान के लिए श्री बंशीधर नगर एसडीओ को भेजा गया है।
जांच अभियान में श्री बंशीधर नगर एसडीओ जयवर्धन कुमार, डीटीओ मनीष कुमार, खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाईक अपने टीम के साथ शामिल थे। जांच अभियान में ओवर लोड, मास्क, हेलमेट व कागजात का जांच किया गया। नहीं मिलने पर गाड़ियों को जब्त कर भवनाथपुर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। अचानक वाहन जांच होने की खबर से वाहन चालकों में हड़कम्प का माहौल देखा गया। लोग इधर - उधर भागते नजर आए। पकड़े गए वाहनों में 3 ट्रैक्टर, 9 टेम्पू, 2 चारपहिया व 10 बाइक शामिल है।