बंशीधर नगर (गढ़वा) : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पलामू परियोजना निदेशक प्रभात कुमार ने एनएच 75 के संवेदक वेलजी रत्ना सोराठिया प्राइवेट लिमिटेड भुज गुजरात को पत्र देकर सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मती 10 दिनों के अंदर करने का सख्त निर्देश दिया है।
संवेदक को दिए पत्र में परियोजना निदेशक ने लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पथांश किलोमीटर 200.00 (विश्रामपुर मोड़) से किलोमीटर 260.00 (यूपी की सीमा विलासपुर तक) सड़क में बने गड्ढों की मरम्मती के लिए क्षेत्रीय कार्यालय रांची से संदर्भित पत्र द्वारा आपको एलओए प्रेषित किया जा चुका है। एनएच 75 पर भारी वाहनों के लगातार आवाजाही से गड्ढे बड़े होते जा रहे हैं। फलस्वरूप यात्रियों को अत्यधिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।
गत 25 सितंबर को जिला स्तरीय बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भी राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के गड्ढों की मरम्मती अभिलंब कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में स्थानीय लोगों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय अधिकारियों द्वारा भी इस कार्यालय को बार-बार स्मार पत्र प्राप्त हो रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर से भी इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। विषय की गंभीरता को देखते हुए उक्त वर्णित पथांश के बीच तीन अलग-अलग जगहों पर कार्य बल लगाकर 10 दिनों के अंदर मरम्मती कार्य संपन्न करना सुनिश्चित करें।