भवनाथपुर (गढ़वा) : विस्थापित परिवार संघर्ष समिति, भवनाथपुर का रविवार को सरैया में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शनिवार को सेल के प्रसाशनिक भवन में हुए सेल के साथ सीओ व विस्थापितों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता विफल पर चर्चा किया गया और आगे की रणनीति तय किया गया। समिति के द्वारा स्पष्ट निर्णय लिया गया कि बिना वार्ता के कोई भी काम सेल प्रबन्धन के द्वारा किया गया तो प्रबंधन को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। इसके लिए समिति उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेवार सेल प्रबंधन होगी। प्रबंधन मनमानी काम करना बंद करे।
बैठक में मुख्य रुप से अध्यक्ष- वीरेंद्र साह, उपाध्यक्ष - भानु गुप्ता, भारत साह, सचिव- जमुना राम, कोषाध्यक्ष- विश्वनाथ साह, महा सचिव- रामविजय साह, सूचना मंत्री- अजय कुमार गुप्ता, संरक्षक सुशील चौबे, अनिल कुमार, मोहन साह, धर्मेन्द्र साह , रामप्रसाद साह आनंद पासवान, दीपक लाल जैस्वाल, जितेंद्र पाठक,अनिल सिंह, उदय साह, पंकज, प्यारी राम,रमेश साह, इंद्रजीत कुमार गुप्ता,बीरबल साह सोहन साह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।