धुरकी : धुरकी प्रखंड मे मक्के की लगी हुई फसल को किड़े चट कर गए हैं किसान इस वर्ष मक्के की दानेदार फसल से बहुत सारी उम्मीद लगाए बैठे थे। इस वर्ष अच्छा पैदावार रहने के कारण उगाए हुए मक्के की फसल मे समय-समय पर बारिश होने से मक्के की सभी बालों मे भरपूर दाने निकल आए थे। लेकिन जैसे ही दाना निकले ठीक उसी के विपरीत भारी मात्रा मे किड़े लग गए जिसके कारण सभी बोलो मे लगे दानो को किड़े चट कर गए। वहीं इस वर्ष मक्के की लहलाते फसल को देखकर किसान भी बहुत सारे उम्मीद लगाए बैठे थे पर किड़ो ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खुटिया गांव के किसान शंकर प्रजापति ने बताया की प्रत्येक वर्ष अकाल और सूखे की मार झेलकर खेती से निस्सहार होना पड़ा था।
वहीं इस वर्ष समय-समय पर बरसात होने के बाद मक्के की खेती अच्छे पैदावार का संकेत दे रहे थे। लेकिन ऐन वक्त पर किड़ों ने फसल मे लगे दाने को चट कर दिए जिसके कारण मक्के की फसल पुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। शंकर के अलावे अन्य किसानो ने बताया की एक तो पहले ही सुखे की मार झेल-झेलकर कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे, उपर से किड़ो ने किसानो की कमर तोड़ दिया है।