चिनियां प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को झारखंड बिजली वितरण निगम निदेशालय रांची के निर्देश पर सहायक अभियंता कामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया। जिससे मुख्यालय के व्यवसाई तथा आम लोगों में हड़कंप मच गया। जिसमें प्रखंड मुख्यालय के 10 लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूध चिनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई व सभी 10 लोगों पर जुर्माने लगाए गए। मुख्यालय के शराब दुकान के मालिक हेमंत प्रसाद देव पर 10000, बजरंग प्रसाद पर 10000, संदीप प्रसाद पर 7200, शिवनारायण शाह पर 7200, तैयब अंसारी पर 7200, देवेंद्र विश्वकर्मा पर 10000, ओम प्रकाश साहू पर 7200, रामजी साह पर 10000, सोनू कुमार पर 10000, संदीप प्रसाद पर 10000 जुर्माने काटे गए हैं।
मौके पर सहायक अभियंता कामेश्वर ठाकुर ने बताया कि मौके से अवैध तार भी जब्त किए गए हैं तथा उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अपना बिजली बिल जमा करें तथा अवैध रूप से बिजली जलाने वाले उपभोक्ता कनेक्शन करा लें। अन्यथा पकड़े जाने पर जेल और जुर्माना दोनों होगा।
अभियान में विभाग के सिकंदर कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद, तमजीद मंसूरी मौजूद थे। मामले में थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि विद्युत विभाग के सहायक अभियंता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।