बड़गड़ (गढ़वा) : बड़गड़ प्रखण्ड अन्तर्गत उगरा गांव स्थित वन विभाग के नर्सरी मैदान मैदान में युवा संघ के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टुर्नामेंट का फाईनल मैच बुधवार को छत्तीसगढ़ के करचा की टीम व झारखंड के लाईन टोला उगरा के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले के बीच करचा की टीम ने लाईन टोला को 1-0 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
मध्यांतर के पुर्व दोनों टीम एक -एक गोल की बराबरी पर थी। बाद में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं दाग सकी। खेल प्रबंधन के निर्णय के नुसार प्लांटी कार्नर में करचा कि टीम ने एक गोल की बढ़त बना कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया ।
कार्यक्रम के अंत में मुखिया बालदेव टोप्पो द्वारा विजेता करचा की टीम को बारह हजार रुपये नगद व बडा़ ट्रॉफी तथा उप विजेता लाईन टोला उगरा की टीम को आठ हजार रुपये नगद व छोटा ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संघ के शौकत अंसारी, डा० नाजिम अंसारी, सदस्य नुरताज अंसारी, अरविंद कुमार, नरेश कच्छप, नसीम खान, मनोज कच्छप, दिलीप खलखो, अख्तर अंसारी, शियोन कच्छप, देवनारायण सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।