बड़गड़ (गढ़वा) :- बड़गड़ ओपी क्षेत्र अन्तर्गत गोठानी गांव में बुधवार की रात्री सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक छत्तीसगढ़ के चांदो के खजुरियाडीह निवासी उमेश पैकरा उम्र (20) वर्ष बताया गया है।
जानकारी के अनुसार उमेश मोटरसाईकल द्वारा बड़गड़ से परसवार की ओर जा रहा था। इस बीच अचानक सड़क पर एक कुत्ता के आ जाने से वह उससे टकरा गया और अनियंत्रित हो कर वह सड़क पर ही गिर पडा़। बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ओपी प्रभारी जगनारायण शर्मा ने घायल युवक को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भण्डरिया भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उमेश को मेदनीनगर रेफर कर दिया। उसके सीर पर गंभीर चोटें आई थी ।