रमना(गढ़वा) : मड़वनिया पंचायत के निवर्तमान पंचायत सचिव बैजनाथ दुबे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गुरुवार को पंचायत भवन के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुखिया अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि स्व०दुबे अपने दायित्यों के निर्वहन के प्रति काफी सजग थे। पंचायत को विकास पथ पर अग्रसर करने में उनका योगदान सराहनीय रहा है। उनके असमायिक निधन से पंचायत के लोग काफी दुखी है। अंत मे दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
मौके पर प्रभारी पंचायत सचिव ओमप्रकाश सिंह, रोजगार सेवक मंजय तिवारी, स्वयंसेवक सुरेंद्र यादव, कृषक मित्र विजय मेहता,अलीजान अंसारी, अनिल कुमार, बब्लू गोस्वामी, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र पांडेय, अजय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।