रमना(गढ़वा) : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा श्री बंशीधर नगर के कनीय अभियंता शिवम पांडे ने बुधवार की शाम रमना थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर ग्यारह लोगों पर रमना थाना में मामला दर्ज कराया है। साथ ही राजस्व की क्षति पूर्ति के लिए एक लाख तीस हजार 394 रुपये जुर्माना भी लगाया है। बिजली विभाग के इस कार्रवाई के बाद टोका फसाकर बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा गया है।
जानकारी के मुताबिक गम्हरिया निवासी गया यादव पर 13376 रुपए, श्याम लाल यादव 15084, सुदामा यादव 8000, नागेंद्र यादव 12690, भूखन राम 8000, विनोद कुमार सिंह 15422, पंकज कुमार सिंह 15107, अलनबी अंसारी 12561, अस्मुद्दीन अंसारी 11536, शमीम अख्तर 10618 तथा सुरज यादव पर 8000 हजार रुपए कुल एक लाख तीस हजार 394 रुपये जुर्माना लगाया गया है।
छापेमारी अभियान में सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद, कनीय अभियंता महादेव महतो, कनीय सारणी नरेंद्र मुंडा, सुभाष कुमार, सहायक बिजय चौधरी, नवनीत कुमार शामिल थे।
शिवम पांडेय ने कहां की बिजली उपभोक्ता अपने बकाया बील का भुगतान निश्चित करें साथ ही वैसे उपभोक्ता जिनका कनेक्शन बकाया के कारण काट दिया गया है वैसे उपभोक्ता अपना बकाया चुकाकर कनेक्शन करा लें। बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।