पांडू : पांडू प्रखंड के सिलदिली पंचायत के सभी घाटों पर बालू का अवैध खनन हो रहा है। रात में बालू का उठाव कर नावा भेजा जाता है। ग्रमीणों का कहना है कि जब स्थानीय लोगों को जरूरत होगी तब हमें बालू की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही गर्मी के दिनों में इससे पानी का लेयर दिन पर दिन नीचे चला रहा है। इससे ग्रामीण जनता में आक्रोश है। युवा समाजसेवी राघवेन्द्र कुमार यादव इस पर करवाई का मांग कर रहे हैं।