भवनाथपुर (गढ़वा) : ब्लॉक के समीप सड़क पार कर रहे कुत्ता को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार केतार निवासी अमरेश कुमार मेहता और यशवंत कुमार मेहता घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर तैनात आयुष डॉ अभिनीत विश्वास द्वारा इलाज किया जा रहा है।
घायलावस्था में अमरेश ने बताया कि बाइक हम खुद चलाकर श्री बंशीधर नगर बैंक में पैसा निकासी के लिये जा रहे थे तभी ब्लॉक के समीप कर्पूरी गेट के समीप अचानक सड़क पर कुत्ता के दौड़ जाने से उसे बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी।